बरही प्रखंड के दुलमाहा गांव में सोमवार देर रात्रि करें 2:00 बजे गांव की रहने वाली रेवंती देवी पति उमेश भैया का कच्चा मकान अचानक भर भर कर गिर पड़ा घटना के वक्त परिवार के लोग घर के भीतर सोए हुए थे रेवंती देवी को समय रहते घर गिरने की आवाज सुनाई थी और उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई वही सामान नष्ट हो गया।