अमेठी जिले के मुख्यालय गौरीगंज तहसील में किसानों को खतौनी प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से किसान खतौनी के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। आज 12 सितंबर शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे तहसील में नेटवर्क की समस्या का हवाला देकर किसानों को खतौनी नहीं दी जा रही थी। राजस्व लेखपाल किसानों को भ्रमित कर रहे है।