गांव सद्दोपुर बासदेवपुर में उस वक्त हड़कंप गया जब एक मजदूर की मौत की सूचना परिवार वालों को लगी। सद्दोपुर बासदेवपुर गांव निवासी कमलेश(56) पुत्र स्व० सहतीय जो गोरखपुर जिले के बांसगांव में इंटरलॉकिंग बनाने वाली कंस्ट्रक्शन साइट पर सोमवार की सुबह चार बजे मजदूरों के साथ काम कर रहे थे। अचानक उनके पेट में दर्द उठा तो साथ में काम कर रहे मजदूरों एवं ठेकेदार ने।