कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में मंगलवार को एक चार वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उसके पैर में सांप ने काट लिया। जिसके बाद स्वजन बच्ची को चिकित्सक के पास लेकर जाने के बजाए एक तांत्रिक के पास झाड़ फूंक कराने के लिए लेकर चले गए। वही हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्ची की मौत हो गई।