मारवाड़ी युवा मंच नागौर राजस्थान के सक्रिय सदस्य और ऑक्सी हंगर फाउंडेशन के संस्थापक पप्पू राम चौधरी का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को कुटिया रोड़ स्थित कार्यालय में रविवार को 3 बजे किया गया। पप्पू राम चौधरी माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा लहराने के उद्देश्य पिछले ढाई वर्ष पहले साइकिल से घर से निकले थे।।