राज पार्क थाना की स्विफ्ट स्ट्राइक! दो सक्रिय चोर दबोचे, चोरी का माल बरामद राज पार्क थाना पुलिस ने त्वरित एवं सटीक कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक CCL भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में से एक पर पहले से ही 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो चोरी की चूड़ियां और दो अंगूठियां बरामद क