रीवा जिले के चोरहटा में कुल्लू मोड़ के पास शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसा सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुआ। बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 को मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों ने बताया भारत ट्रेवल्स की यह बस सेमरिया से रीवा की ओर जा रही थी।