किसानों को समृद्ध करने के लिए उद्यान विभाग एचपी शिवा प्रोजेक्ट लेकर आया है। इस प्रोजेक्ट के तहत किसने की 5 से 6 एकड़ भूमि पर फलदार पौधे लगाए जाते हैं जिसका सारा खर्चा और पौधों की देखभाल का जिम्मा विभाग का होता है। इस प्रोजेक्ट के तहत उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत भकरेड़ी में 225 कैनाल भूमी पर फलदार पौधे रोपे जाने हैं।