मालवाहक की ठोकर से बाइक सवार की हुई पत्नी को मायके छोड़ने के बाद वापस अपने गांव जा रहे बाइक सवार युवक को ग्राम कठिया में किरीतपुर मोड़ के पास मालवाहक वाहन ने ठोकर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक दुर्गेश साहू ग्राम बिरोदा धमधा दुर्ग जिले का निवासी था।नेशनल हाईवे में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम कठिया में किरीतपुर मोड़ के पास हुईं हादसा।