अमरोहा के प्राचीन रियासत मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कथा सुनाते हुए पंडित नवीन शास्त्री नौटियाल ने भक्तों से कहा, कि शिव के माहत्म से ओतप्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करते वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं।