खरसिया में ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में मुस्लिम समाज की बड़ी भागीदारी रही। जुलूस के दौरान नबी-ए-पाक के संदेश अमन, शांति और भाईचारे को नात शरीफ़ और नारों के ज़रिए दोहराया गया। मक्का-मदीना की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर भ्रमण कर यह जुलूस मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ।