बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के मधुकनारी में सेंट्रिंग कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर उत्तम दिगार की मौत हो गई थी।मंगलवार समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि पिछरी उत्तरी पंचायत के दिगार कुल्ही निवासी मजदूर उत्तम दिगार के आश्रित को कांग्रेस नेता जसीम राजा, झामुमो नेता मदन महतो, मुखिया दिलीप दिगार, राजेश महतो, तिलक रविदास, राजकुमार तुरी आदि ने उनके आवास पर जाकर।