नरौरा बांध से गंगा नदी में पानी छोड़े जाने की मात्रा में वृद्धि हुई है।शुक्रवार शाम चार बजे नरौरा बांध से गंगा नदी में 213308 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।गंगा का जलस्तर जिले में 5 सेमी बढ़ गया है।अब गंगा 137.25 मीटर पर बह रही है।जोकि खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर है।जिले में एक सैकड़ा गांव में गंगा की बाढ़ का पानी भरा हुआ है।