शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर निवासी महिला प्रीति ने बताया कि उसका भाई से शकील ने दिल्ली में काम करने के बाद में ₹20000 एडवांस में लिए थे परंतु रुपए लेने के बाद शकील उसके ठेके पर काम करने नहीं गया महिला का भाई अजय कल दिल्ली से आया और वह शकील से अपने पैसे वापस मांगने गया तभी झगडा हो गया.