बबीना के मोटा गांव के रहने वाले संतराम को शराब पीने की लत थी। और उसके दोस्त अखिलेश को भी शादी के छह साल होने के बाद कोई संतान नहीं है। संतान सुख प्राप्ति के लिए और दारू झूठ जाए इसके लिए दोनों बाइक से सिमरा गांव में खाती बाबा मंदिर में मन्नत मांगने रविवार की शाम जा रहे थे। सिजवाहा गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी संतराम की मौत हो गई और दोस्त का पैर कट गया।