वीरवार को जींद पुलिस ने बताया कि एकांश मोटर प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर ललित तनेजा ने पुलिस को शिकायत दी है कि जींद के सेक्टर-7 निवासी महिला सरिता व मनीष ने फेक चेक देकर ₹306500 की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।