भादौ मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर इटरा के बजरंगबली मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। यहां दिनभर मेले जैसा नजारा रहा। आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलरामदास महाराज ने बताया कि ज्येष्ठ मास की तरह भादौ मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर्व मनाया जाता है। बुढ़वा मंगल पर तड़के बजरंगबली की मूर्ति को सिंदूर का विशेष चो