जशपुर पुलिस ने कूटरचना कर दूसरे के नाम से वाहन फाइनेंस कर ठगी करने के मामले में फरार दो आरोपियों वज्जाद अली उर्फ सोनू खान (29) और शोएब जाफर (37), निवासी अंबिकापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से सोमवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले पुलिस शो रूम मैनेजर मनीष डेविड, मुख्य आरोपी शाहरुख खान और वसीम अकरम को गिरफ्तार कर चुकी थी।