जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 77.724 मीटर को पार कर 78.460 मीटर तक पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह 12:00 बजे यह जलस्तर खतरे की स्तर से 73.60 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया। फिलहाल जलस्तर स्थिर है लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। जनपद में बाढ़ से तहसील सदर के 183 गांव प्रभावित हुए हैं। इनमें 15 गांव की आबादी फसल और आवागमन प्रभावित हुआ है।