उदयपुर जिले के श्रीयादेवी माता मंदिर प्रांगण दरौली में मेवाड़ चोखला की मेजबानी में रविवार शाम 6 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा संस्थान के सहयोग से आयोजित हुआ। मेवाड़ चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने बताया कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तवीर शामिल हुए।