महरौनी (ललितपुर): दिनांक 26 अगस्त 2025 के लगभग 02 बजे दोपहर महरौनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम साडूमर के सड़क मोहल्ला निवासी अहिरवार समाज ने समाज सुधार की दिशा में एक बड़ा और अनुकरणीय कदम उठाया है। समाज के पंचों की पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि अब नशे और अभद्रता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।