नगर पालिका निगम कोरबा के प्रशासनिक भवन सकेत के प्रवेश द्वार पर ही विराजित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। महापौर संजू देवी राजपूत सभापति नूतन सिंह ठाकुर पार्षद नरेंद्र देवांगन , लक्ष्मण श्रीवास समेत निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूजित देव गौरी नंदन भगवान गणेश की पूजा कर उनकी स्तुति की