जांजगीर चांपा के बलौदा पुलिस ने डीजल की अवैध परिवहन करते 120 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो कार को लावारिस हालत में खमदाई पहाड़ के पास से जब्त किया है और कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बगडबरी गांव की ओर डीजल की अवैध परिवहन की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और कई जगहों पर घेराबंदी की गई।