रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर चौहान राजपूत समाज के तत्वावधान में हेलीना और त्रिशुलिन राजपूत के जन्मदिन पर मनोहरथाना में आयोजित रक्तदान शिविर हुआ। कार्यक्रम संयोजक आशिष सिंह राजपूत ने बताया है कि शिविर के मुख्य अतिथि निलम पारेता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उस जिलविशिष्ट अतिथि बेनाथ मीणा रहे। शहर में 55 यूनिट रक्तदान हुआ।