Download Now Banner

This browser does not support the video element.

ननखड़ी: विधायक नंदलाल ने आपदा प्रभावित सात परिवारों को दी फौरी नकद सहायता, 40 परिवारों को दिए तिरपाल

Nankhari, Shimla | Sep 8, 2025
विधायक नंदलाल ने आज आपदा प्रभावित नरेंन व बाहली पंचायतों का दौरा किया।उन्होंने आज सोमवार करीब 4:00 इन पंचायतों के कुन्नू,जराशी और ब्रांदली गांव के सात प्रभावित परिवारों को पांच -पांच हजार रु. फौरी नगद सहायता प्रदान की । इसके अलावा 40 अन्य परिवारों को तिरपाल दिए। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर यथा संभव सहायता की जाएगी।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us