रविवार को 4:00 बजे जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य साहब मालिक के नेतृत्व में परिवार लाभ कार्ड का वितरण किया गया। अपने संबोधन में काहे की हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो इस परिवार लाभ कार्ड पर प्रति परिवार को₹12000 मुफ्त दिया जाएगा। इसलिए आप को इस कार्ड को अवश्य बनवाएं और आने वाले भविष्य में लाभ से वंचित न रहे।