अपराधी डाल डाल तो पुलिस पात पात, जी हां इसी कहावत को सही साबित कर दिखाया है सरदारशहर के भानीपुरा पुलिस ने। भानीपुरा पुलिस ने बादड़िया फांटा के पास अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 कार 39 किलो 690 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी रायसि