प्रेस विज्ञप्ति गया के बोधगया ब्लॉक स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आज प्रगति दिव्यांग जन सेवा समिति के बैनर तले एक समिति का गठन किया गया जिससे बोधगया प्रखंड के दिव्यांग जनों के लिए कल्याणकारी हो सके | इसके साथ-साथ उज्ज्वल दिव्यांग समिति का गठन किया गया | प्रगति दिव्यांग जन सेवा समीति के सचिव मनोज सिंघानिया जी हैं | इस समीति का अध्यक्ष पद पर मिथलेश जी , सचिव पद पर शीतल कुमारी जी और कोषाध्यक्ष के पद पर गायत्री कुमारी को मनोनीत कर समीति को मजबूत बनाया गया जिसका समर्थन लोगों ने तालियों के साथ किया |