ठाकुर गंगटी प्रखंड कार्यालय सभागार में 21 जुलाई सोमवार को 5:00 बजे पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में परासी चौक मोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने, सरकारी शॉपिंग कंपलेक्स को भाड़े पर लगाने,निर्माण हो रहे प्रखंड कार्यालय भवन में रद्दी सामग्री लगाने का मामला समिति सदस्य द्वारा उठाया गया।जांच कमेटी बनाकर जांच कराने का मांग किया गया।कई सदस्य,अधिकारी थे