तहसील महावन क्षेत्र में यमुना के जलस्तर में गिरावट आने लगी है । आश्रम में यमुना का पानी भी घटने लगा है गोकुल के रमणरेती ब्रह्मांड घाट होकर चिंताहरण मंदिर जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ था और मार्ग पूरी तरह से बंद था वही रमन रेती महाराज गुरु संत महाराज ने यमुना महारानी को नमन किया और आरती उतारी कहा महारानी ने कुटिया में प्रवेश किया है सौभाग्य की बात।