फतेहाबाद के ग्राम पारोली सिकरवार में रविवार को शॉर्ट सर्किट से पशुओं के बाड़े में आग लग गई। जिसके चलते तीन बकरियां झुलस गई। वहीं बकरियों को बचाने के चक्कर में पशुपालक भी झुलस गया। पशुपालक बेताल सिंह के बाड़े में आग लग जाने के चलते उसका पुत्र सोनू झुलस गया तथा घायल हो गया । जिसका उपचार किया जा रहा है।