शाहजहांपुर। जनपद में बाढ़ से प्रभावित लोगों की तकलीफों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राहत कार्यों में जुटी है। रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मिसरजेई वार्ड, सदर तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार भी मौजूद रहे।