पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप आज गुरुवार को भाजपा ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सूर्या हांसदा एनकाउंटर की CBI जांच की मांग के साथ ही अन्य मांगों को लेकर किया गए। भाजपा के इस प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पलटवार किया। कोर्ट परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा रघुवर दास के खिलाफ आंदोलन करे।