पूरा मामला सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला परसी का है। जहां रहने वाली 24 वर्षीय शिवानी का शव उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके पक्ष लोगों ने महिला के पति प्रमोद सहित अन्य ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।