पातेपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिगांव तथा अगरैल गांव से एक महिला एवं एक पुरुष शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की शाम 6 बजे थानाध्यक्ष राम निवास कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 लीटर देशी शराब के साथ सोनी देवी एवं विनोद दास को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामले में अलग अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई।