आंवला में मंगलवार शाम पांच बजे महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित वाल्मीकि मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया।शोभायात्रा भुर्जी टोला से शुरू होकर पक्का कटरा, स्टेट बैंक चौराहा और कच्चा कटरा से होते हुए वापस वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई।