जांजगीर-चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के दादू राम पटेल की एक माह बाद भी पता नहीं चला है. पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है। दरअसल, 30 जुलाई को बसहा गांव के दादू राम पटेल खेत जाने के लिए निकला था. इसके बाद दादू राम पटेल की पता नहीं चलने पर परिजन ने बलौदा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. फिलहाल, एक माह बीत जाने के बाद भी दादूराम पटेल।