जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे मिली है। शाहबाद के आगर गांव में स्थित करई नदी का दूसरा पुल पूरी तरह से टूट चुका है। इस पुल के टूटने से संदोकडा क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। निहाल देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के निवासी इस समस्या से प्रभावित हुए हैं।