बुधवार 11 बजे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बढ़ चापड़ा गांव में तवा नदी के बेक वॉटर में मिले बाघ के शव के शिकारी की तलाश जारी है एसटीआर,एसटीएसएफ और वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुटी हुई हैं और जंगल,नदी तथा वन ग्रामों में सर्चिंग अभियान चला रही हैं।