बांसजोर प्रखंड क्षेत्र के तरगा देवान घर के आंगन में बुधवार रात्रि 8 बजे से कर्मा डाली स्थापित कर पुजन सामग्रियों के साथ धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ कर्मा पुजा उपवास रखें बहनों द्वारा की जा रही है, कर्मा पुजा पुरोहित पंडित भोला महापात्र द्वारा विधि विधान के साथ कर्मा पुजा बहनों को कराया जा रहा है।