सोमवार 3 बजे मनकापुर कोतवाली में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक SDM अवनीश त्रिपाठी और CO उदित नारायण पालीवाल की अध्यक्षता में हुई। अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से शांति, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। CO ने जुलूस में गैर मुल्क का झंडा या नारे लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कोतवाल मनोज पाठक ने डीजे पर तेज ध्वनि से परहेज करने को कहा।