भदरोग गांव में गौशाला ढहने से महिला को भारी नुकसान, प्रशासन बेख़बर यह बात पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग नभदरोग गांव में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। चार दिन पहले गांव की धर्मी देवी की गौशाला भारी बारिश के कारण ढह गई, जिससे उन्हें हज़ारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। मजबूरी में अब उन्हें अपने पशुओं को खुले में बांधकर रखना पड़ रहा है।