नांगल शेरपुर से श्री महावीर जाने वाला सड़क मार्ग पहाड़ी गांव में सड़क पर भर जल भराव के कारण एक माह से बंद था जिसको ग्रामीणों के द्वारा महादेव घाट एनिकट के ओवरफ्लो को तोड़कर रविवार दोपहर 3:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्री महावीर जी टोडाभीम सड़क मार्ग पर परिवहन सुचारू हो सके।