बजाग पुलिस ने एक स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी ननसू सिंह पिता भान सिंह मार्को उम्र 34 साल निवासी ठाडपथरा को गुमा गांव थाना उरला जिला रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर 12:00 बजे न्यायालय में पेश किया। दरअसल पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देश पर बजाग पुलिस ने वारंटी धर पकड़ अभियान चलाते हुए एक स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया ।