बरडीहा थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव में नीलगाय से बचाव के लिए लगाए गए बिजली करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसान की पहचान कौआखोह गांव निवासी सूर्यदेव रजवार उर्फ सुखाड़ी रजवार 45 साल के रूप में की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।