जनजातीय ज़िला किन्नौर के चौरा समीप रविवार सुबह करीबन 8:20 बजे के आसपास पहाड़ो से एक बड़ा चट्टान सड़क की ओर गिरा है। जिसकारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है।ऐसे मे मौके पर वाहनों की आवाजाही थम गयी है। फिलहाल चौरा समीप सड़क पर गिरे चट्टान को हटाने के लिए प्रशासन काम कर रहा है। ताकि अवरुद्ध सड़क की बहाली की जा सके।फिलहाल इस जगह पर किसी के जान की हानि नहीं हुई है।