कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य व गोल्ड मेडल लेने वाली रोहतक की आशिमा अहलावत का जोरदार स्वागत किया गया आशिमा अहलावत ने बताया कि 2021 में उसने शूटिंग में गेम शुरू किया था लेकिन उससे पहले उसकी मां ने कहा था यदि 12वीं में 98% अंक लेगी तो गेम में जाने दूंगी तो मैं 98.6% अंक लिए और शूटिंग में अब गोल्ड में कांस्य पदक जीता है।