खबर बगहा के रामनगर से है जहां खटौरी पंचायत अंतर्गत खटौरा गांव स्थित केचुहानी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली नवरात्रि के सातवां दिन काफी ज्यादा संख्या में पहुंचे भक्तों ने पूजा पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की इसकी जानकारी सोमवार के दोपहर 1:00 करीब दी गई है