बनमनखी:-टोटो चार्जर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बनमनखी बस स्टैंड मुंशी नगर इलाके की है, जहाँ पीड़ित बिनोद यादव,पिता स्व. लटकन यादव, निवासी मुंशी नगर, थाना बनमनखी ने अपने साथ हुई चोरी की पूरी कहानी दर्ज कराई थी।