शौच करने जा रहे एक युवक की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. आनन-फानन में उसे ग़रखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान ग़रखा गांव निवासी गोपाल राय के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय के रूप में हुई है.हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जाती है.